अब ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करेगा, थर्मल सेंसर डिवाइस
गीता मंजूनाथ के हेल्थ स्टार्टअप ‘निरामई’ ने ऐसी एआई बेस्ड थर्मल सेंसर डिवाइस बनाई है, जो शुरुआती दौर में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कर लेती है। इस दौरान उनका कहना हैं कि अभी देश में मेमोग्राफी से ब्रेस्ट कैंसर को खोजा जाता है। 45 साल से कम उम्र की महिलाओं में यह तरीका उतना सफल नहीं है। लेकिन थर्मल सेंसर डिवाइस छाती के घटते-बढ़ते तापमान पर नजर रखती है, तस्वीरें लेती है। उनका विश्लेषण कर अनियमितता की पहचान करती है। इसमें सिर्फ 10 मिनट लगते हैं। बता दे इस डिवाइस से 5 एमएम के छोटे ट्यूमर की पहचान भी सरलता से हो जाती है।
RANJANA