अब पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से पहले दो मैसेज भेजे जाएंगे: विदेश मंत्रालय
अब पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से पहले दो मैसेज भेजे जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने इस सेवा की शुरूआत की है। ये स्मरण संदेश एक्सपायरी तारीख से 9 महीने और 7 महीने पहले भेजे जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, यह देखने में आया है कि पासपोर्ट धारक अपने पासपोर्ट का समय से नवीनीकरण नहीं करा पाते हैं और पासपोर्ट की वैध तिथि समाप्त होने तक का प्रतीक्षा करते हैं।
RANJANA