दो पायदान चढ़कर 7वें नंबर पर पहुंचा भारत
दुनिया के सबसे मूल्यवान ‘ब्रैंड’ वाले देशों की लिस्ट में भारत दो पायदान ऊपर उठते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में शामिल टॉप-10 देशों में भारत के ब्रैंड वैल्यू में 18 फीसदी की बढ़त हुई है.
आपको बता दे भारत कि ब्रैंड वैल्यू बढ़कर अब 2,56,200 करोड़ डॉलर करीब 181 लाख करोड़ रुपये हो गई है. दुनिया की बड़ी ‘ब्रैंड फाइनेंस’ की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर बना हुआ है. आपको बता दें कि किसी देश की ब्रैंड वैल्यू उस देश में अगले पांच साल में सभी ब्रैंड्स के प्रोडक्ट की बिक्री के अनुमान के आधार पर तय होती है. देश की जीडीपी को कुल आमदनी तौर पर लिया जाता है,
POSTED BY
RANJANA