अब इस तरह करे फ़ोनपे पर क्रेडिट कार्ड के पैसे का इस्तेमाल
फोनपे का इस्तेमाल हम में से कई लोग करते हैं। इससे आप रिचार्ज समेत पेमेंट आदि आसानी से चंद क्लिक्स में कर सकते हैं। फोनपे के जरिए आप किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।तो वहीँ UPI पेमेंट्स से लेकर रिचार्जेज तक, मनी ट्रांसफर से लेकर ऑनलाइन बिल पेमेंट्स तक फोनपे से कई काम किए जा सकते हैं। कंपनी का मानना है कि फोनपे इंटरनेट बैंकिंग से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित है।
बता दे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद फोनपे ऐप ओपन करके अपना लॉगइन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करें फिर नीचे की तरफ दिए गए My Money टैब पर क्लिक करें वहीँ यहां आपको FreeCharge, Airtel Money, JioMoney, Oxigen Wallet जैसे विकल्प दिखाई देंगे। फिर अब इन वॉलेट्स को आप अपने फोनपे ऐप से लिंक कर दें जिसके लिए आपको OTP वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद आप अपने लिंक किए हुए वॉलेट पर जाएं और क्रेडिट कार्ड के जरिए उसमें पैसा एड करें। इसके बाद आप जब भी फोनपे से पेमेंट करेंगे तो आपको लिंक किए गए वॉलेट में जोड़ी गई राशि दिखाई देगी I वहीँ इसके बाद इससे आप कहीं भी पेमेंट कर पाएंगे।