अब अमेरिका ने भी प्लास्टिक बैग पर लगाई रोक
अमेरिका के अलास्का की एंकोरेज सिटी में प्लास्टिक के थैलों के इस्तेमाल पर सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है।
तो वही इस शहर के सभी रेस्टोरेंट समेत रिटेल स्टोर्स पर भी लगाई गई है।एंकोरेज नगर निगम की इस घोषणा के बाद बिजनेस व कस्टमर्स दोनों को ही प्लास्टिक की जगह जूट या कपड़े से बनी थैलियों का इस्तेमाल करना होगा। दुकानों या अन्य स्टोर्स पर अब प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कागजों या किसी अन्य मटीरियल से बनी थैलियां उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही इन थैलों की कीमत मात्र 10 अमेरिकी सेंट होंगी।
बैन के तहत रिटेलर्स जो सिटी कोड का पहली बार उल्लंघन करेंगे उन्हें चेतावनी दी जाएगी, दूसरी बार उल्लंघन करने पर उनपर 250 डॉलर का जुर्माना होगा और तीसरी बार 500 डॉलर का जुर्माना लगेगा। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कुछ चीजों में छूट भी है- जैसे सब्जियां, बेकरी के सामानों, मीट, मछली या फ्रोजन फूड्स के लिए। एंकोरेज असेंबली में 28 अगस्त 2018 को इस पर वोटिंग की गई थी जो इस वर्ष 1 मार्च से प्रभावी होनी थी पर कुछ कंपनियों ने कहा कि उनके पास काफी अधिक मात्रा में प्लास्टिक बैग मौजूद है इसलिए बैन की तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई।