अब अपूर्वी करेगी सपना पूरा
भारतीय शूटर्स अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता जिसके बाद अपूर्वी के परिवार में बेहद खुशी का माहौल है. कहा जा रहा है महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज बानी है अपूर्वी चंदेला. अपूर्वी के पिता कुलदीप चहल ने अपनी ख़ुशी का बयान करते हुए कहा की पूरा परिवार ही नहीं देश प्रदेश बहुत खुश है . उसने एक के बाद एक स्वर्ण पदक मे हैट्रिक प्राप्त कर ली है.
अपूर्वी की बहन तेजस्विनी ने भी ख़ुशी का जातां करते हुए कहा कि अपूर्वी का मुख्य गोल ओलंपिक्स है. परिवार ने यह भी उम्मीद जताई कि अपूर्वी ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतेगी. तेजस्विनी ने यह भी कहा मुझे नहीं लगता वह इसके अलावा कुछ अभी सोच रही है. इस वक्त तो पूरी कोशिश जारी है और तैयारी में लगी हुई है .