अफ्रीका 275 पर ऑलआउट, भारत को मिली 326 रनों की बढ़त: IND vs SA
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. तो वहीँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 601 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. साथ ही जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रनों पर समेट दिया. पहली पारी के आधार पर भारत को 326 रनों की बढ़त मिली है.
बता दे केशव महाराज करियर का पहला अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। उन्होंने फिलैंडर के साथ नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
फाफ डुप्लेसिस 64 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। यह उनके टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक था।
posted by : kritika