अफगानिस्तान और तालिबान के साथ जल्द ही शांति वार्ता शुरू की जाएगी: डोनाल्ड ट्रंप
तालिबान ने कहा कि अमेरिका के साथ सीधी बातचीत पूर्व स्थिति को प्राप्त करने के बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. बता दे तालिबान का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को खत्म करने के लिये बातचीत को वापस पटरी पर लाने का सुझाव दिया है.
इसी दौरान ट्रंप ने अफगानिस्तान की गई यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की. हालांकि, तालिबान के जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक व्हाट्सऐप संदेश में समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, ‘वार्ता बहाल होने के बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. हम बाद में अपनी प्रतिक्रिया देंगे.’ ट्रंप ने कहा था कि तालिबान एक सौदेबाजी करना चाहता है.
POSTED BY
RANJANA