अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के 20 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के 20 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण जांच में संक्रमित पाए गए हैं। अभी यह साफ़ नहीं है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इन कर्मचारियों से मिले थे या न यही नहीं। परंतु सूचना है कि उन्होंने स्वंय को आइसोलेट कर लिया है। इसके बाद वह प्रतिदिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीते दो महीने के दौरान ईरान से 18 हजार से अधिक अफगान नागरिक स्वदेश लौटे हैं। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित है। ईरान से अनेक अफगान नागरिक बिना टेस्ट के ही लौट रहे हैं। इस बीच अफगानिस्तान में मरीजों का आकड़ा बढ़ने की शंका व्यक्त की गई है।
पिछले 24 घंटों में 25 से अधिक नए कोरोना वायरस के संक्रमित केस सामने आए हैं। वही, कोरोना संक्रमण के कुल संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार को पार कर 1,025 से अधिक हो गई है।
RANJANA