अनुच्छेद-371 रद्द करने की कोई अवधारणा नहीं है: अमित शाह
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद वाद-विवाद होने लगा थी कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-371 को भी खत्म कर सकती है. इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसी अनेक अटकलों को खत्म करते हुए साफ़ कर दिया है कि केंद्र का अनुच्छेद-371 हटाने की कोई अवधारणा नहीं है. अरुणाचल प्रदेश के 34वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में शाह ने कहा, ‘प्रचार प्रसार किया जा रहा था कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र में अनुच्छेद-371 को भी रद्द कर देगी.’
RANJANA