अनुच्छेद 370 हटाने पर डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा ब्यान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के अभी के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीते दो सप्ताह में दोनों देशों के बीच का माहौल पहले की तुलना में थोड़ा ठंडा हो गया है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान दो सप्ताह पहले पीएम मोदी से की मुलाकात के बाद आया है. दोनों नेताओ जी 7 की बैठक के दौरान मिले थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सबको पता है कि भारत औऱ पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर शुरू से ही विवाद है तोह वही दो सप्ताह पहले की तुलना में माहौल अब ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी दोनों ही देश से बात हुई है और अगर दोनों देश चाहें तो मैं उनकी मदद कर सकता हूं. डोनाल्ड ट्रंप ने वाइटहाउस में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही .
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कश्मीर एक दि्वपक्षीय मुद्दा है और दोनों पक्षों को इस पर चर्चा करनी चाहिए. ट्वीट में लिखा गया है, ‘कश्मीर एक दि्वपक्षीय मुद्दा है, जिस पर दोनों पक्षों को चर्चा करनी चाहिए. ट्रंप प्रशासन स्वागत करता है भारत और पाकिस्तान की वार्ता का और अमेरिका हमेशा मदद करने के लिए तैयार है.’