अनुच्छेद 370 को रद्द करना ‘अखंड भारत’ की तरफ पहला कदम: राम माधव
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने विज्ञान भवन में ‘छात्र संसद’ के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाना ‘अखंड भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर पहला कदम था और अगला कदम पाक के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना है।
इस दौरान उनसे एक सहभागी ने जब पूछा कि अखंड भारत का सपना कब साकार होगा, उन्होंने कहा कि यह चरणों में पूरा होगा। पहली बात यह है कि जम्मू कश्मीर जो कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब पूरी तरह भारत से जुड़ गया है।
RANJANA