अनुच्छेद 370 को खत्म करने से कश्मीर के एकीकरण में मिलेगी मदद- मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से एकीकरण में मदद मिलेगी। मंगलवार को विदेश मीडिया के साथ बात करते हुए भागवत ने कहा कि कश्मीरियों को अपनी नौकरी या जमीन खोने का डर नहीं होना चाहिए।
मोहन भागवत ने मंगलवार को 30 देशों के पत्रकारों के साथ चर्चा की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसकी विचारधारा, कार्यो एवं प्रासंगिक विषयों के बारे में विचार साझा किये। बैठक की शुरुआत में मोहन भागवत का उद्घाटन भाषण हुआ और इसके बाद उनके साथ सवाल-जवाब का सत्र हुआ । यह संवाद करीब ढाई घंटे तक चला।
आपको बता दे इसमें 30 देशों के 50 संगठनों के 80 पत्रकारों ने भाग लिया। इस संवाद सत्र के दौरान सर कार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी, सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, कृष्ण गोपाल के अलावा वरिष्ठ प्रचारक कुलभूषण आहूजा आदि मौजूद थे।