अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को वापस लाने की दी चुनौती – पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विरोधी दलों को जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को वापस लाने की चुनौती दी है। उन्होंने महाराष्ट्र के जलगांव में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र धरती से मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है तो अपना रुख स्पष्ट करें और घोषणा करें कि आप अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने के सरकार के फैसले का अनुमोदन करते हैं या नहीं।’
बता दे मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि क्या उनमें 21 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव के अपने घोषणापत्र में और आने वाले चुनावों के लिए भी इस घोषणा को शामिल करने की हिम्मत है कि वे अनुच्छेद 370 को वापस ले आएंगे और भाजपा सरकार के पांच अगस्त के ऐतिहासिक फैसले को पलट देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से सामान्य स्थिति लौटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसे हासिल करने में चार महीने और लगेंगे। विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे पड़ोसी देश पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
POSTED BY
RANJANA