अनाज मंडी अग्निकांड पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख: दिल्ली
दिल्ली के अनाजमंडी इलाके में शार्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान इस हादसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है।
रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके लिखा, दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी आग की त्रासदपूर्ण खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं,
पीएम मोदी ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए उसे बेहद भयानक बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं।
POSTED BY
RANJANA