अटारी बॉर्डर पर भारत-पाक के अधिकारियों की बैठक में होगी कई मुद्दों पर चर्चा
भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बैठक अंतरराष्ट्रीय बार्डर अटारी पर शुरू हाे गई है। बैठक में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिवों के अलावा पंजाब सरकार के सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।करतारपुर कॉरिडोर और रावी नदी पर पुल के निर्माण और सुरक्षा सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हो रही है।
भारतीय अधिकारी बैठक के लिए सुबह पहुंचे और इसके बाद पाकिस्तान का दल पहुंचा। इसके बाद बैइक शुरू हुई। बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बैठक जॉइंट चेक पोस्ट अटारी पर स्थित बीएसएफ के मीटिंग हॉल में हो रही है।
इससे पहले पिछले दिनों डेरा बाबा नानक में दाेनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई थी। उस बैठक में कॉरिडोर में रावी दरिया पर पुल के निर्माण के मुद्दे पर मतभेद सामने आया था। आज की बैठक में दोनों देशों के अधिकारी इस मामले को हल करने की कोशिश करेंगै। भारत चाहता है कि कॉरिडोर के अंतर्गत पाकिस्तान अपने हिस्से में रावी दरिया पर पुल बनाए, लेकिन पाकिस्तान होने नहीं दे रहा है ।