अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा कलेक्ट्रेट भवन का नामकरण: देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ का शुभारंभ करते हुए घोषणा की है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले दून के कलेक्ट्रेट भवन का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा।
बता दे 234.85 करोड़ रुपये की लागत से आईटीडीए आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड में इस सेंटर का निर्माण किया गया है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की चौथी सूची में शामिल होने के बावजूद उत्तराखंड 25वें स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही देहरादून देश की पहली पूर्ण रूप से स्मार्ट सिटी बनेगी।
POSTED BY
RANJANA