अजीत डोभाल से हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर आए फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनके आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती और स्वामी रामदेव मौजूद थे।
इसी दौरान योगगुरु स्वामी रामदेव ने बैठक के बाद कहा, “किसी भी स्थिति में देश में शांति और सौहार्द कायम रहेगा। हम सभी से यह अनुरोध करते हैं कि वे एक-दूसरे को सहयोग करें। हिंदुओं को मस्जिद के निर्माण करने में सहयोग करना चाहिए और मुस्लिम को मंदिर बनाने में। यह एक नया उदाहरण बनेगा।”
स्वामी चिन्मयानंद ने कहा, “मुझे लगता है कि इबादत भले साथ मिलकर न कर सकें, लेकिन अपने वतन की हिफाजत तो मिलकर कर सकते हैं। एक ऐसा फैसला आया है कि जिसने सारे फासले ही दूर कर दिए। इस समय यह फैसला करना है कि हमें बांटना नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ना है।
POSTED BY
RANJANA