अजित पवार को वित्त, आदित्य ठाकरे को पर्यावरण मंत्रालय: महाराष्ट्र कैबिनेट
महाराष्ट्र में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर राज्यपाल ने लिस्ट को मंजूरी दे दी है. बता दे लिस्ट की मंजूरी के बाद राज्य में वित्त और गृह एनसीपी के खाते में गया है. सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पर्यटन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। राकांपा के अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय, कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट को राजस्व विभाग और अशोक चव्हाण को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया है। इसके अतिरिक्त नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को वित्त मंत्रालय जबकि अनिल देशमुको गृह मंत्री बनाया गया है।
POSTED BY
RANJANA