अगस्त में 19 फीसदी घटी, एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री
दुनिया भर में मशूहर ऑटोमोबाइल कंपनी Escorts ने अगस्त, 2019 में बेचे गए टैक्टर की सेल्स रिपॉर्ट जारी की है। रिपॉर्ट में 3763 यूनिट्स के बिक्री में 19.5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में 4674 यूनिट्स की बिक्री की थी। एक्सपोर्ट की बात की जाए तो इसमें कंपनी को बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले महीने 272 यूनिट्स की बिक्री के साथ 97.1 फीसद की ग्रोथ हासिल की थी। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 138 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था।
अगस्त वित्त वर्ष में कुल बिक्री घरेलू + एक्सपोर्ट 16.1 फीसद घटकर 4,035 यूनिट्स रही जो पिछले साल इसी महीने में 4,812 यूनिट्स थी। अप्रैल-अगस्त की अवधि में ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री 16.7 फीसद घटकर 28,390 यूनिट्स रही। चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में कंपनी की कुल ट्रैक्टर की बिक्री 29,946 यूनिट्स रही, जिसमें 14.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 34,916 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
भारत में एस्कॉर्ट के कई मजबूत और शानदार ट्रैक्टर हैं। इसने भारत में कारों के बाद पहला ऑटोमैटिक टैक्टर भी उतारा है। हलांकि देश का पहला ऑटोमेटिक ट्रैक्टर को लाने में कई कंपनियों का योगदान रहा है साथ ही आपको बता दे Escorts ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी पेश किया है। Escorts ने इलेक्ट्रिक, हाइड्रोस्टेटिक और रैग्यूलर जैसी ट्रैक्टर्स की नई कॉम्पैक्ट सीरीज भी लॉन्च की थी जिसे NETS नाम दिया गया है।