अगस्त में 1.1% घटा औद्योगिक उत्पादन
औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर कमजोर नतीजे आए हैं तो वहीँ अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में 1.10% गिरावट दर्ज की गई है। यह नवंबर 2012 (-1.7%) के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है। बता दे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 23 इंडस्ट्री ग्रुप्स में से 15 में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है।
तो वहीँ विशेषज्ञों का कहना है कि कई सेक्टर्स में उत्पादन घटने से इंडेक्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट आई। वहीँ आईआईपी का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में खास महत्व होता है। इससे पता चलता है कि उस देश की अर्थव्यवस्था में औद्योगिक विकास किस गति से हो रही है।
posted by : kritika