अगर आरक्षण नहीं दिया ताे हम काेयला, लाेहा भी नहीं देंगे: हेमंत साेरेन
मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में झामुमाे के 48वें स्थापना दिवस काे संबाेधित करते हुए कहा, कि भाजपा लाेकतंत्र और संविधान काे नहीं मानती है। पहले कानून बनाती है, फिर उसे थाेप देती है। ये लाेग अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। रेलवे और बीएसएनएल काे बेच रहे हैं। ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि आरक्षण खुद खत्म हाे जाएगा। लेकिन अगर वह डाल-डाल ताे हम पात-पात। उन्हाेंने केंद्र काे चुनाैती दी कि अगर आरक्षण नहीं ताे हम काेयला, लाेहा और जमीन भी नहीं देंगे। कर रहे थे।
RANJANA