अखबार मालिक के होटल-दफ्तर पर छापे, 150 करोड़ की जमीनों की 30 रजिस्ट्रियां जब्त: इंदौर

हनी ट्रैप मामले में इंदाैर नगर निगम के सस्पेंड इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू और उनके बेटे अमित सोनी के होटल माई होम, घर और दफ्तरों पर छापे मारे। सूत्रों के अनुसार, होटल माई होम में पुलिस को 67 युवतियां मिलीं, इन्हें बंधक बनाकर जिस्मफरोशी करवाने का शक है।

इसी दौरान घर से पुलिस को हनी ट्रैप कांड से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव, सीडी, 30 से ज्यादा प्लॉटों, जमीनों की रजिस्ट्री मिली है। बाजार में इनकी कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है। रविवार तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने जीतू सोनी, अमित और अन्य परिजन पर मानव तस्करी, आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट,पाबंदीवाला और शासकीय कार्य में बाधा के केस दर्ज किए हैं।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *