अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ ने कमाई का मचाया तहलका
देश के साथ दुनियाभर में अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ ने कमाई का तहलका मचा दिया है। फ़िल्म ने केवल 18 दिनों में 300 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है। फ़िल्म ओवरसीज़ में 10 मिलियन डॉलर के पड़ाव पर पहुंचने वाली है, जो कम ही फ़िल्मों को नसीब होता है।
बता दे करण जौहर फ़िल्म के निर्माता हैं। राज मेहता निर्देशित गुड न्यूज़ एक सोशल कमेडी है, फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। गुड न्यूज़ 2019 की आख़िरी रिलीज़ थी और बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है।
RANJANA