अकुशल युवाओं को मिलेगा 75% आरक्षण: हरियाणा सरकार
सीएम मनोहर लाल ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया, कि हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर यानी इंडस्ट्री और कंपनियों में युवाओं के लिए 75 फीसदी नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। साथ ही राज्य में अबकी बार 872 गांवों में शराब ठेके नहीं खोले जाएंगे। कुल 13 फीसदी गांवों में शराब नहीं बिकेगी। इन गांवों के लोगों ने ठेका न खोलने का आबकारी एवं कराधान विभाग को आवेदन किया है।
इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला सहित अन्य मौजूद थे। सीएम ने कहा कि पिछले 100 दिनों में हरियाणा में 101 नए काम किए गए हैं।
RANJANA