अंतरिक्ष यान एक्स-37बी पृथ्वी की कक्षा में 780 दिन चक्कर लगाकर वापस लौटा
अमेरिकी वायुसेना का मानवरहित अंतरिक्ष यान एक्स-37बी पृथ्वी की कक्षा में 780 दिन चक्कर लगाने के बाद रविवार को लौट आया है तो वहीँ अमेरिका करीब 10 साल से एक रहस्यमयी अभियान पर काम कर रहा है जिसके तहत भेजा गया यह सबसे लंबा मिशन था। वहीँ वायुसेना के अनुसार, यह विमान छोटे से अंतरिक्ष यान की तरह दिखता है और इसे कक्षा में प्रयोगों के लिए उपयोग किया जाता है, जिसे परीक्षणों के लिए धरती पर वापस लाया जा सकता है।
बता दे वायुसेना ने इन प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है सिर्फ यह बताया है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष में चुनौतियों को कम करना और अंतरिक्ष यान तकनीक को दोबारा इस्तेमाल होने लायक बनाना है। साथ ही वायुसेना ने कहा- एक्स-37बी मिशन ने वायुसेना अनुसंधान प्रयोगशाला के लिए कई प्रयोग किए है। एएफआरएल अंतरिक्ष, वायु और साइबरस्पेस सेक्टरों के लिए वॉरफाइटिंग टेक्नोलॉजी विकसित करता है। इसकी वेबसाइट के अनुसार- यह लेजर हथियार विकसित कर रहा है, जिसे विमान पर लगाया जा सकता है।
POSTED BY : KRITIKA