अंतरिक्ष में स्पेस एक्स ने भेजे 60 उपग्रह
कंपनियां अब दुनिया भर में तेज गति से इंटरनेट सेवा मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। तो वहीँ इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए स्पेस एक्स नामक एजेंसी अंतरिक्ष में उपग्रह भेज रही है। इन उपग्रहों के जरिए स्पेस एक्स पूरी दुनिया में तेज गति वाली इंटरनेट सेवा मुहैया कराने का काम करेगी।
बता दे इन उपग्रहों की एक खास बात ये भी है कि इस पर आने वाले खर्च को कम करने के लिए भी स्पेस एक्स ने एक नया तरीका निकाला है जिसमे अब वो कंपनी के पुराने रॉकेट के कलपुर्जों का इस्तेमाल करके उनको अंतरिक्ष में भेज रही है। वहीँ स्पेस एक्स की ओर से इस बार 60 छोटे छोटे उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए हैं। इनका नाम फाल्कन रॉकेट रखा गया है। इन फाल्कन रॉकेट की यह चौथी अंतरिक्ष यात्रा है।
POSTED BY : KRITIKA