अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर 14 अप्रैल तक लगाई गई रोक: कोरोना
कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के कारण यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 14 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है, वही, कार्गो उड़ानों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। बता दे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 22 मार्च से ही बंद है। इसी बीच नागर विमानन मंत्रालय के डिप्टी डीजी सुनील कुमार की ओर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 अप्रैल तक बंद करने के बारे में घोषणा की गई।
वही, भारत में कोरोना के 625 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने भी कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक विदेश से आने वालों का वीजा रद कर दिया है लेकिन राजनयिकों को इससे छूट दी गई है। सरकार ने नई एडवाइजरी जारी करके भारतीयों को विदेश नहीं जाने की परामर्श दी है।
RANJANA