अंडर-ट्रायल वैक्सीन की उपलब्धता सार्वभौमिक होगी: एंटोनियो गुटेरेस
कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के फैले कहर बीच राहत देने वाली खबर आई है। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कोरोना संक्रमण के लिए अंडर-ट्रायल वैक्सीन की कामयाबी का भरोसा है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि यदि यह प्रयोग कामयाब रहा तो यह तय किया जाएगा कि इस वैक्सिन की सुलभता विश्वव्यापी हो। गुटेरेस ने गरीब राष्ट्रों की परेशानी को देखते हुए कहा कि यह उन देशो को सस्ते दर पर अभिगम्य होगी।
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि कोराना संक्रमण वैक्सीन का मानव परीक्षण अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में शुरू हो चुका है। गुटेरेस ने ट्विट करते हुए लिखा कि यह कोरोना संक्रमण पर तैयार की जा रही वैक्सीन किसी एक देश की नहीं किन्तु यह वैश्विक विरासत होगी। साथ ही उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह वैक्सीन सस्ती, सुरक्षित, प्रभावी और सरलता से सुलभ होगी।
RANJANA